कम्युनिटी मेडिसन विभाग द्वारा विश्व योग दिवस पर हुआ आयोजन


मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती मेडिकल कॉलिज के कम्युनिटी मेडिसन विभाग द्वारा संचालित शहीद भगत सिंह सुभारती नगरीय स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केन्द्र मुल्तान नगर में विश्व योगा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कम्युनिटी मेडिसन विभागाध्यक्ष डा. राहुल बंसल ने योगा के महत्व और आवश्यकता को बताते हुए कहा कि इस वर्ष 8 वां विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में योगा के महत्व का प्रचार प्रसार करना है। इस दिन के महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज पूरे विश्व में योगा को अपनाया जा रहा है। छात्र-छात्राओं और किशोर-किशोरियों को योगासन के प्रति जागरूक करते हुये डा. राहुल बंसल ने कहा कि योगा के माध्यम से स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता को को लाभ मिलता है।
नियमित रूप से योगासन करने वाले लोगों को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अस्थि रोग, श्वसन रोग जैसी बीमारियां बहुत कम होती है। इसीलिये योग करने को निरोग कहा जा सकता है। पूरी दुनिया जो परमाणु युद्ध व जलवायु प्रकोप जैसी विनाशकारी घटनाओं की तरफ तेजी से बढ़ रही है। उसे योग जैसे सर्वमान्य विधि शायद कम कर सकती है।

शहीद भगत सिंह नगरीय स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केन्द्र, मुल्तान नगर की प्रभारी डा. वर्षा चौधरी, लेडी मेडिकल ऑफिसर डा. उषा मिन्हास और प्रो. डा. सरताज अहमद ने अपने विचार रखे।
सुभारती कॉलिज आफ नैचरोपैथी एवं योगा साईस के परास्नातक छात्र डा. नवनीत वत्स ने इस शिविर में हर आयु वर्ग के आये हुये लगभग 40 लोगों को विभिन्न योगासन जैसे तडासन, कटिचक्र, गोमुख, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्रणायाम आदि कराए।
कम्युनिटी मेडिसन के इन्टर्नस नीरज गौर, वृदा, पलाश, प्राची, सुरभी, निशा और तान्या जैन ने योगासन में भाग लिया।

इस अवसर पर बी.एन.वाई.एस. के इर्न्टनस किशन सिंह, राधव अग्रवाल, प्रगति राय, दीप्ती, किस्ट्रीना, इशराफील अंसारी ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts