ग्लोबल एलाइंस फॉर वैक्सीनेशन एंड इम्यूनाईजेशन की टीम ने जानी वैक्सीनेशन की हकीकत 

वैक्सीनेशन के रखरखाव व वितरण से संतुष्ट नजर आयी युगांडा आयी टीम 

मेरठ। शनिवार को युगांडा से आयी ग्लोबल एलांइस फॉर वैक्सीनेशन एंड इम्यूनाईजेशन टीम ने राज्य वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण किया। टीम ने  वैक्सीन वितरण के बारे में  चिकित्सकों ने जानकारी हासिल की। टीम ने हस्तिनापुर स्थित सीएचसी पर कोल्ड चेन पांइट का भी निरीक्षण किया। 

नेशनल प्रोग्राम आफिसर यूएनडीपी पंकज सोमानी और डा अहमद अब्बास के नेतृत्व में आयी टीम में मिस्टर एंड्रयू  एमिसचैरिटी मिस्टर , लूबेगा ,डा दिशा आदि मौजूद रहे। 



 अपर निदेशक डॉक्टर संगीता  गुप्ता, डॉक्टर अशोक तालियान जेडी एवं अरशद बैग मंडलीय प्रोग्राम ऑफिसर यूएनडीपी द्वारा टीम का मंडलीय वैक्सीन स्टोर में स्वागत किया गया एवं मिस्टर एस सी गोस्वामी चीफ फार्मेसिस्ट द्वारा वैक्सीन रखरखाव एविन सिस्टम एवं वैक्सीन वितरण के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई।इसके बाद टीम के द्वारा जिला वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण किया गया, जहां पर डॉ प्रवीण गौतम जिला प्रतिरक्षण  अधिकारी, सचिन कुमार वीसीसीएम यूएनडीपी व मदन पाल सिंह डीवीएसएम  द्वारा टीम का स्वागत किया गया एवं जिले में वैक्सीन का वितरण प्लानिंग रखरखाव के विषय में जानकारी दी गई ।टीम काफी संतुष्ट एवं प्रसन्न हुई इसके बाद टीम के द्वारा ब्लॉक कोल्ड चेन पॉइंट हस्तिनापुर का निरीक्षण किया गया जहां पर डॉ राहुल वर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर के द्वारा टीम का स्वागत किया गया एवं गोल्ड चेन हैंडलर मिस्टर राम अवतार सैनी द्वारा टीम को समस्त वैक्सीन रखरखाव व इवीआईएन पर वैक्सीन अपडेट, टेंपरेचर मॉनिटरिंग एवं वितरण संबंधित पूर्ण जानकारी रिकॉर्ड के साथ दी गई ।टीम टीम पूर्ण रूप से संतुष्ट एवं प्रसन्न हुई ।अंत में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रवीण गौतम द्वारा टीम का धन्यवाद किया गया । विजिट के दौरान मिस्टर मोहित स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर यूएनडीपी आईटी,मिस्टर अरशद बेग प्रोग्राम ऑफिसर यूएनडीपी मेरठ ,सचिन कुमार वीसीसीएम यूएनडीपी, प्रिया बंसल एचएमओ मेरठ, मिस्टर पवार एसआरसी यूनिसेफ मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts