पेट्रोल डीजल के बाद आज एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी मेरठ में कीमत

मेरठ। इस समय जहां पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत है। वहीं आज एक जून को सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती कर दी। अब मेरठ में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम 135 रुपए कम कर दिया है। जिसके बाद अब 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 2335 के स्थान पर 2200 रुपये का मिलेगा। वहीं आज पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।  

आज बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में मेरठ सहित अन्य महानगर वासियों को राहत मिली है। लेकिन आज सबसे बड़ी राहत एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भारी कमी की गई। आज एक जून को सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये की कटौती कर दी है। जिसके बाद अब 2335 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 2200 रुपये में मिल रहा है। वहीं आज तेल कंपनियों ने पेट्रो पदार्थों के दामों में किसी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। यानी आज मेरठ में पेट्रोल की कीमत 96.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 89.40 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह से देश के अन्य महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दामों का हाल है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts