शिवसेना के 15 बागी विधायकों को केंद्र ने दी वाई प्लस सुरक्षा
डिप्टी स्पीकर के खिलाफ कोर्ट जाएगा शिंदे गुटमुंबई (एजेंसी)
महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल और शिंदे गुट को लगातार शिवसेना की चेतावनी के बाद केंद्र ने 15 बागी विधायकों की सुरक्षा बढ़ाई है। केंद्र की ओर से शिवसेना के 15 बागी विधायकों को 'वाई प्लस' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। यह फैसला तब लिया गया है, जब शिवसेना नेता संजय राउत लगातार बागी विधायकों को मुंबई आने को लेकर चेतावनी दे रहे हैं। वहीं शिवसैनिक सड़क पर उतरकर बागी विधायकों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
आज भी राउत ने दी थी चेतावनी
संजय राउत बार-बार गुवाहाटी पहुंचे शिवसेना विधायकों को मुंबई आने की चेतावनी दे रहे हैं। रविवार यानी आज भी उन्होंने कहा कि लाखों शिवसैनिक हमारे एक इशारे का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें मुंबई तो आना ही पड़ेगा। इससे पहले शनिवार को शिवसैनिकों ने बागी विधायकों के कार्यालयों में तोड़फोड़ भी की थी।
एकनाथ शिंदे ने लिखा था पत्र
वहीं शनिवार को शिवसेना नेता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने भी राज्य के गृहमंत्री, सीएम उद्धव ठाकरे व राज्य के डीजीपी को पत्र लिखा था। इस पत्र में गुवाहाटी पहुंचे विधायकों के परिवार की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की गई थी। इसके जवाब में संयज राउत ने कहा था कि सिर्फ विधायकों को सुरक्षा दी गई है, उनके परिवार को ठीक वैसी सुरक्षा नहीं दी जा सकती है।
डिप्टी स्पीकर के खिलाफ कोर्ट जाएगा शिंदे गुट
वहीं महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के खिलाफ शिंदे गुट कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे को शिवसेना के विधायक दल के नेता पद से हटाए जाने के खिलाफ कानूनी राय लेने के बाद शिंदे गुट कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है। शिंदे गुट का कहना है कि डिप्टी स्पीकर को विधायकों को नोटिस जारी करने के बाद जवाब देने के लिए कम से कम एक सप्ताह का समय देना चाहिए था।
इनकी बढ़ाई गई सुरक्षा
रमेश बोर्नारे, मंगेश कुदलकर, संजय शिरसत, लताबाई सोनवणे, प्रकाश सुर्वे, सदानंद सरनावनकर, योगेश दादा कदम, प्रताप सरनाइक, यामिनी जाधव, प्रदीप जायसवाल, संजय राठौड़, दादाजी भूसे, दिलीप लांडे, बालाजी कल्याणर, संदीपन भुमारे को सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
.jpg)

No comments:
Post a Comment