10 जुलाई को दिल्ली में जुटेंगे ज्योतिष शास्त्री 



मेरठ। अंतराष्टïीय वैष्णवी त्योतिष अनुसंधान वर्गाे ऑल इन वन एस्ट्रोपांईट के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10 जुलाई को नयी दिल्ली के मोहित पैलेस में ज्योतिष सम्मेलन व अवार्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के ज्योतिष एकंत्र होंगे। 

 सम्मेलन की आयोजक ज्योतिषाचार्य आशा त्यागी ने बताया आगामी १० जुलाई को आयोजित होने वाले सम्मेलन में डा एचएस रावत, पदम उपाध्याय ,आचार्य अनिल वत्स, महामंडेलश्वर कमल किशोर, डा सुरेन्द्र कुमार शर्मा, डा राजेश औझा, गुरूदेव रमेश सेमवाल, स्वामी भवानी महाराज, महामंडलेश्वर जोगिन्द्र नाथ, डा जयनेन्द्र कीर्ति, आचार्य उषा सिंह, आदि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कार्यक्रम में आस्ट्रो टॉक के पुनीत गुप्ता, नाथमल दधिचि , बसंत शास्त्री, आचार्य आलोक गौतम भी शिरकत करेंगे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts