10वीं में श्रेयांस बने मेरठ के टॉपर

लड़कियों ने फिर मारी बाजी
मेरठ में 91.52प्रतिशत रहा रिजल्ट

मेरठ। यूपी बोर्ड के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के भाग्य का फैसला शनिवार को हो गया। यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित कर दिया गया। जबकि शाम 4 बजे इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होगा। वहीं, पिछले साल की तुलना में इस बार मेरठ का रिजल्ट और सुधरा है। हालांकि यूपी टॉपर में मेरठ से कोई छात्र इस बार स्थान नहीं ले सका। इस बार का रिजल्ट 91.52 प्रतिशत पर ही सिमट गया। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में मेरठ में सैनिक बिहार के श्रेयांस ने जिले में हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में पहला स्थान हासिल किया है।


सनातन धर्म सरस्वती शिशं मंदिर इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा के छात्र श्रेयांस ने 563 अंक लेकर जिला टॉप किया है।उसका रिजल्ट 9३.83: प्रतिशत रहा।  वहीं दूसरी टॉपर मवाना, मवी गांव की सवी विनीत यादव रहीं हैं। सवी ने 562 अंक लिए हैं। हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में मेरठ में तीसरे स्थान पर मोहित सैनी हैं। 561 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
लडकों पर फिर भारी पडी लडकियां
हर साल की तरह इस बार भी मेरठ में लड़कियों ने ही बाजी मारी। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों से अच्छा है। हालांकि जिला टॉपर सनातन धर्म सरस्वती स्कूल के श्रेयांस हैं। जिले की दूसरी टॉपर मवाना मवी की सवी हैं और तीसरे स्थान पर दुल्हेड़ा के मोहित सैनी हैं।
जिले  में 91.52 प्रतिशत छात्र हुए पास
मेरठ में इस बार हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 40,562 स्टूडेंट्स रेगुलर और 18 छात्र प्राइवेट के थे जो रजिस्टर्ड थे। कुल 40,580 पंजीकृत रहे। इसमें 37,213 ने हाईस्कूल का पेपर दिया। इनमें से 34,175 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। इस बार मेरठ का रिजल्ट 91.52 प्रतिशत रहा।
मेरठ के 78, 844  ने दी हाई स्कूल की परीक्षा
यूपी बोर्ड एग्जाम में मेरठ जिले में कुल 78, 844 स्टूडेंट्स ने हाईस्कूल और इंटर का एग्जाम दिया है। हाई स्कूल में रेगुलर 40, 580 वहीं,इंटर में 38, 264 रेगुलर स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts