आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉ0 विख्यात सिंघल को मिली पीएचडी की उपाधि

मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज मेरठ के एम0बी0ए0 विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 विख्यात सिंघल को उत्तराखण्ड टेक्निकल विश्वविद्यालय, देहरादून ने उनके द्वारा किये गये शोध कार्य ‘‘प्रबन्धन शिक्षा और रोजगार योग्यताः एकेटीयू से सम्बद्धित एनसीआर के प्रबन्ध संस्थानों का एक प्रयोगात्मक अध्ययन’’ के लिए डॉक्टर ऑफ फिलासफी की उपाधि प्रदान की। डॉ0 विख्यात सिंघल ने यह शोध कार्य प्रो0 डॉ0 रविन्द्र सैनी, प्रबन्धन विभाग, कॉलेज ऑफ इन्जीनियरिंग, रूड़की के निर्देशन में पूरा किया।
डॉ0 विख्यात सिंघल को पीएचडी की अपाधि मिलने पर आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज व आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिवार ने उनकी सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ0 संजीव माहेश्वरी, निदेशक, आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज ने डा0 विख्यात सिंघल का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दीं।एम0बी0ए0 विभाग के प्राध्यापकों में हर्षाेल्लास का माहौल रहा तथा डॉ0 विख्यात सिंघल जी के कार्याें की सराहना भी की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts