रात भर सड़कों के भरे जाते रहे गडढे,सीएम के दौरे से अधिकारियों की उड़ी नींद


मेरठ। प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अपनी दूसरी पारी शुरू करने के बाद पहली बार आज मेरठ आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस दौरे से अधिकारियों की नींद उड़ी है। बदहाल जिले की स्थिति को सुधारने के लिए रात भर सरकारी अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। सीएम के आने से एक दिन पूर्व यानी सोमवार को शहर की व्यवस्था चाक-चौबंद करने की कवायद शुरू हुई जो पूरी रात चलती रही। क्रांति दिवस पर सीएम जिले में साढ़े चार घंटे मेरठ में रुकेंगे। इसके लिए प्रशासन व अन्य सरकारी विभाग सोमवार से ही तैयारी में जुटे हैं। इसके लिए शहर में रातों-रात चौराहों के सौंदर्यीकरण से लेकर साफ-सफाई तक की व्यवस्था होती रही। रात में सड़कों के गड्ढे भरे जाते रहे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी देर रात तक सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सड़कों पर उतरे। आज मंगलवार को सुबह से चौराहों पर भी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की गई। अन्य दिनों में भयंकर जाम के साथ ही अव्यवस्थाओं का जहां पर बोलबाला रहता है वहां पर सुबह से ही पुलिस फोर्स तैनात है।
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 7 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। 9 परियोजनाओं का लोकार्पण और जिले में 12 विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में बनाई गई 152 लाइब्रेरी का भी लोकार्पण किया जाएगा।
06

No comments:

Post a Comment

Popular Posts