फिर आया नान पर थूक लगाने का मामला,आरोपी युवक हिरासत में


मेरठ। जिले में फिर से नान पर थूक लगाने का मामला सामने आया है। इस बार यह मामला मेरठ जिले के एक गांव का है। जहां पर युवक नान बनाने के दौरान उसमें थूक रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मामला गांव अतरौली का है। जहां पर शादी समारोह में खाना बनाने के दौरान नान बनाने वाला युवक उसमें थूक रहा था। यह घटना मंडल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंडप मालिक ने सीसीटीवी की फुटेज चेक करने के दौरान यह मामला पकड़ा और उसने इसकी जानकारी जिनके घर शादी थी। उन लोगों को दी। इसके बाद वीडियो फुटेज शादी आयोजकों ने भी देखी। उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। जब नान बनाने वक्‍त उस पर थूकने की घटनाएं सामने आई हैं। अब इस नए मामले के चलते रोटी पर थूक फिर सुर्खियों में हैैै। आरोपी का नाम नौशाद है। पुलिस ने कंकरखेड़ा निवासी सियानंद की तहरीर पर मामला दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts