सड़कों के किनारों के पेड़ और जली कोठी चौराहे की बदली रंगत, सालों से बंद पड़े फव्वारे चालू


मेरठ। इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खौफ कहे या फिर उनके आने के स्वागत की तैयारी। आज मेरठ महानगर का पूरी तरह से कायाकल्प हो गया है। सुबह से ही निगम का अमला महानगर को स्वच्छ और साफ बनाने की कवायद में जुटा है। जली कोठी चौराहा जो कि हमेशा जाम से कराहता रहता था। आज उस चौराहे की सूरत पूरी तरह से बदली हुई है। सड़कों के किनारे जो पेड़ हैं उनको चूना करके खूबसूरत बना दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्रांति भूमि में आगमन से पहले महानगर को पूरी तरह से चमका दिया गया। सुबह पांच बजे से निगम का अमला सड़कों ओर मोहल्लों की साफ सफाई में जुटा हुआ है। शहीद स्मारक के आसपास सफाई के बाद चारों ओर चूना डाला गया है। वहीं वीर अब्दुल हमीद पार्क के पास से अतिक्रमण को पूरी तरह से हटा दिया गया है। मेरठ का जाम वाला चौराहा जली कोठी चौराहा आज पूरी तरह से बदला नजर आ रहा है। वहीं कमिश्नरी चौराहे पर शहीद धन सिंह कोतवाल मूर्ति स्थल पर कई साल से बंद फव्वारों को चालू कर दिया गया है।
पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन के किनारे फुटपाथ पर लोहे की रेलिंग लग गई और वहां पर पौधारोपण भी कर दिया गया। वहीं मुख्यमंत्री योगी के रूट वाले मार्गों पर डिवाइडर दुरस्त कर दिए गए हैंं और चौराहों पर रंगोली बना दी गई हैं। सड़कों के दोनों ओर चूना डाला जा रहा है। नगर निगम ने कैंट इलाके से बड़ी संख्या में बेसहारा पशुओं को पकड़कर उनको गौशाला पहुंचाया है। 1857 की क्रांति का उदगम स्थल औघडनाथ मन्दिर और उसके आसपास की सड़कों पर सफाई का नजाराद देखते ही बनता है। कल तक जहां पर सूखी पत्तियों के अलावा कूड़े के ढेर दिखाई देते थे। आज वहां पर एक तिनका तक नहीं दिखाई दे रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts