निलंबित महिला थाना प्रभारी के पति के खिलाफ बैठी जांच, एसटीएफ में है तैनात


मेरठ। एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित हुई महिला थाना प्रभारी मोनिका जिंदल के पति के खिलाफ भी एसएसपी ने जांच बैठा दी है। निलंबित महिला थाना प्रभारी मोनिका जिंदल के पति का नाम अरूण निगम है और वह मेरठ में ही एसटीएफ में तैनात है। वहीं निलंबित होने के बाद महिला थाना प्रभारी जीडी में तस्करा डालकर छुटटी पर चली गई है। जबकि डीजीपी के सख्त आदेश हैं कि कोई भी थाने में डीजी में तस्करा डालकर छुटटी पर नहीं जाएगा। इस पर भी जांच बैठा दी गई है। वहीं निलंबित मोनिका जिंदल के पति अरूण निगम की भूमिका की जांच एसएसपी अपने स्तर से करावा रहे हैं। बता दें कि जब एसएसपी ने महिला थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया तो उसके खिलाफ आने वाली शिकायतों का अंबार लग गया। इनमें से कुछ उसके पति अरूण निगम के खिलाफ भी आई। जो कि एसटीएफ में तैनात हैं। वहीं अब सभी शिकायतों की जांच की की जा रही है। पुराने मुकदमों की की भी समीक्षा की जा रही है। थाने स्तर से दर्ज हुए मुकदमों में भी थाना प्रभारी की भूमिका देखी जा रही है। उससे भी दूसरी ओर निलंबित होने के बाद महिला थाना प्रभारी ने अपने बचाव में एसएसपी से लेकर एजीडी तक सिफारिश लगवाई है। लेकिन मामला गंभीर होने के कारण कहीं से उसको मदद नहीं मिली। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जो भी विभागीय कार्रवाई की गई है वो कानून के दायरे में रहकर की गई है। शिकायतों के पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही महिला थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts