छह दिन से लापता विवाहिता का आज भी नहीं लगा सुराग, ग्रामीणों में रोष
मेरठ। छह दिन से लापता विवाहिता और उसके दो बच्चों का आज भी कोई सुराग नहीं लग सका। इससे रोहटा गांव के ग्रामीणों में रोष है। घटना के संबंध में पीड़िता की सास ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराते हुए पुलिस से खोजने की गुहार लगाई है।
इस संबंध में थाने पर कृष्णा पत्नी नेपाल सिंह निवासी रोहटा ने गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि गत 16 मई को सुबह 7 बजे उसके बेटे दीपक की पत्नी भारती,पोता व शिवांश और पोती शिवानी किसी काम से घर से निकले थे। लेकिन इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सभी संभावित स्थानों पर उनकी तलाश की जा चुकी है। लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से गुमशुदगी दर्ज करते हुए पोता,पोती व बहू को बरामद करने की मांग की है। पुलिस ने आज रविवार को रिश्तेदारी में कई जगह फोन कर विवाहिता के बारे में जानकारी ली। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।
सास ने बताया कि बहू पहले भी अपने घर जा चुकी है लेकिन वह अपने घर जाती थी और दो-तीन दिन बाद आ जाती थी। लेकिन अब वह अपने घर फरीदाबाद भी नहीं पहुंची है। ना ही किसी और से बातें होती है। महिला का कहना है कि उसको अनहोनी सता रही है कि कहीं कोई दुर्घटना ना हो गई हो। इसी को लेकर बुजुर्ग महिला मैं पुलिस से अपनी बहू को ढूंढने के लिए मदद की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment