ज्ञानवापी का सर्वे जारी, संपेरे भी बुलाये गए



वाराणसी। कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम जारी है। सर्वे के दौरान तहखानों में सांपो के हटने की आशंका के चलते संपेरे भी बुलाये गए हैं।


 ज्ञानवापी मामले में सीनियर डिविजन जज ने गुरुवार को मस्जिद के चप्पे-चप्पे के सर्वे के आदेश दिए थे। जज ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस कमिश्नर मस्जिद में कहीं भी लगे ताले खोल या तोड़कर सर्वे का काम करा सकते हैं। कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र के अलावा दो अन्य कोर्ट कमिश्नर विशाल कुमार सिंह और अजय सिंह भी इस सर्वे में हिस्सा ले रहे हैं। सर्वे का काम सुबह 8 बजे से 12 बजे तक चलेगा। इसे 16 मई तक हर रोज किया जा सकता है। सर्वे के दौरान नक्शा बनेगा, वीडियो और फोटोग्राफी भी होगी। सर्वे की रिपोर्ट 17 मई को कोर्ट में सौंपनी है। मस्जिद के तहखाने भी आज खोले जा रहे हैं। वहां सांप होने की आशंका के चलते कई संपेरों को प्रशासन ने बुलाया है। मस्जिद के आसपास बड़ी तादाद में जवानों को तैनात किया गया है। सर्वे पर नजर रखने के लिए हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के वकील भी मस्जिद परिसर में मौजूद हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts