मेरठ कलेक्ट्रेट के बचत भवन में लगी आग

लाखों का फर्नीचर एंव इलेक्ट्रोनिक्स व दस्तावेज जलकर राख 

मेरठ। कलेक्ट्रेट के बचत भवन में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। कर्मचारियों को उस समय पता चला जब उन्होंने बचत भवन से धुंआ निकलता देखा।किसी तरह ताला खोल कर आग को काबू पाया जा सका।लेकिन तब तक वहां पर लाखों रूपये का फर्नीचार,चेयर इलेक्ट्रेानिक्स  डीएम कार्यालय के पास धुंआ उठता देख तुरंत गार्ड और कर्मचारी पानी और स्प्रे लेकर डीएम दफ्तर की तरफ भागे। देखा तो बचत भवन में आग लगी थी।कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए जैसे ही बचत भवन का ताला खोलकर दरवाजा खोला तो धुएं का भारी गुबार अंदर से निकला। तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर पानी से आग पर काबू किया।  दो कर्मचारी उसी धुएं के बीच अंदर घुस गए। पूरा बचत भवन धुएं से भरा हुआ था। कर्मचारियों का धुए के कारण  बुरा हाल हो गया। आग बुझाने के लिए स्प्रे डालने की कोशिश की मगर धुएं के कारण कर्मचारियों का दम घुटने लगा और दोनों लोग बाहर आ गए। थोड़ी देर बाद धुंआ कम होने पर कर्मचारी फिर अंदर गए और बचत भवन की खिड़कियां खोलीं। तब कही थोड़ी राहत मिली। हालांकि सूचना पर तब तक फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और आग बुझाई।



लाखों रुपए के फर्नीचर का नुकसान

डीएम कार्यालय के बिल्कुल सामने बचत भवन बना है। बचत भवन में शासन, प्रशासन से जुड़ी तमाम बैठकें होती है। डीएम अपनी सभी बैठकें इसी क्रांफेंस रूम में करते हैं। कांफ्रेंस रूम में महंगी कुर्सियां, तमाम लाइटें, एसी, माइक और फर्नीचर लगा है। आग के कारण बचत भवन में रखे महंगे फर्नीचर को काफी नुकसान हुआ है। लाखों रुपए का फर्नीचर यहां रखा है। बचत भवन में कुछ दस्तावेज भी थे वो भी जल गए। कितना नुकसान है इसका सटीक आंकलन अभी नहीं हुआ है। अधिकारी इसकाआंकलन लगाने में जुटे है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts