सडक पर नहीं की गई नमाज, प्रशासन मौजूद

-नमाज के दौरान की अमन शांति की दुआ
मवाना। मंगलवार को जिले भर में ईद का त्योहार मनाया गया। ईदगाह और मस्जिदों में पांच लोगों ने ही नमाज अदा की । नमाज के बाद की गई दुआ मुल्क में अमन-शांति की दुआ की गई। इस दौरान ईदगाह और जामा मस्जिद के आसपास पुलिस कर्मी तैनात रहे। साथ ही अधिकारी भी विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे। इस बार सडक पर नमाज नहीं पढ़ी गई। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
ईदगाह और जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। इसके साथ ही लोगों ने घरों में भी ईद की नमाज अदा की। ईद की नमाज को लेकर शहरकाजी  मौलाना नफीस द्वारा ही ईद की नमाज अदा कराई गई। ईद की नमाज को लेकर एडीएम सत्यप्रकाश व एसपी देहात केवश कुमार के साथ एसडीएम अमित गुप्ता व सीओ उदय प्रताप सिंह ने थाना प्रभारी विष्णु कोशिक के साथ क्षेत्रों भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा। मस्जिदों में इमाम समेत तय समय के अनुसार नमाज अदा की। लोगों ने घरों में ही ईद की नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। इस बार सडक पर नमाज नहीं पढी गई जिसके लिए सरकार द्वारा जारी आदेशों का पालन कराने के लिए फोर्स बल सडकों पर सुबह से ही तैनात हो गया था। माज अदा की गई।इस दौरान रोजेदारों ने मुल्क और कौम की सलामती को दुआ की।ईदगाहों पर पुलिस की तैनात रही।सुरक्षा के लिहाज से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी नगर काभ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नमाज के बाद पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब कालिया व डाक्टर फराइम ने अफसरों से गले मिलकर ईद की मुबारक दी ओर प्रशासन का सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts