शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने 


मवाना। हीरालाल निवासी इरफान ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसके भाई जमालूद्दीन की मृत्यु हो गयी थी। जब वह परिजन के साथ कब्रिस्तान स्थित मकदूमपुर बस स्टैण्ड के पास कब्र की खुदाई के लिये गये तो वहां करीब 9रू30 बजे शेरदीन , आवेश,साफेद,वसीम,यामीन,जमल , अफजाल आिद 10-12 अज्ञात व्यक्तियों के साथ होगों में लाठी , डन्डे सरिये व धारदार हथियार लेकर आ गये तथा गाली - गलौंच करते हुये कब्र खोदने को मना किया । पीड़ित ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि हमारी बिरादरी के शव यहीं दफनाये जाते हैं उक्त कब्रिस्तान सरकारी है इतनी बात सुनते ही उक्त लोगों ने एक रॉय होकर लाठी डन्डों व धारदार हथियारों से जान से मारेन की नियत से हमला कर दिया। जिसमें पीड़ित के परिजनों को काफी गम्भीर चोट लगने से घायल हो गये ,हमलावरों ने हमले में भाई शौकीन पर धारदार हथयार से हमला कर जमीन पर गिरा दिया ओर तमंचे से शौकीन के सिर पर रखकर गोली चलाई गोली मिस होने के कारण शौकीन की जान बच गयी । मौके से पीडित के परिजनों ने भाग कर जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कंट्रोल किया। पुलिस ने मारपीट में घायल हुए लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पीडित पक्ष की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। उधर घंटों चले हंगामे के बाद पीडित पक्ष द्वारा शव को किशनपुर बिराना रोड पर दफनाया गया है। घायलों को अस्पताल में उपचार चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts