बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव का संबंधित अधिकारी निरीक्षण कर, बाढ़ पूर्व तैयारी की समस्त व्यवस्थाएं समय से कराना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी संभावित बाढ़ आपदा स्टेयरिंग ग्रुप की बैठक

राहत एवं बचाव कार्य हेतु टीमों का किया जाये गठन-

मेरठ -आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा की अध्यक्षता में संभावित बाढ आपदा से निपटने हेतु राहत एवं बचाव कार्यों के प्रबंधन के संबंध में बाढ़ स्टेयरिंग ग्रुप की बैठक आहूत की गयी। बाढ आपदा की तैयारियों एवं राहत बचाव कार्यों के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव का संबंधित अधिकारी निरीक्षण कर बाढ़ पूर्व तैयारी की समस्त व्यवस्थाएं समय से कराना सुनिश्चित करे। संबंधित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पूर्व के 05 वर्षों में आयी बाढ की जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया गया कि संबंधित क्षेत्रों में बाढ़ की, राहत शिविर, आश्रय स्थल, स्वच्छ पेयजल, खाना पैकेट आदि से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं संबंधित विभागीय अधिकारी समय से पूर्ण करा लें।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नाव की संख्या, गोताखोर एवं बाढ़ प्रभावित लोगों को दी जाने वाली चिकित्सीय सुविधाओं का समग्र रूप से आकलन करते हुए समय से तैयारी कर ली जाये। उन्होने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य, नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारी टीमो का गठन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया गया कि बाढ़ के समय में राहत एवं बचाव कार्य हेतु की जा रही कार्यवाही का रोस्टर बनाकर कार्मिको की ड्यूटी से संबंधित सूची की विस्तृत रिपोर्ट समय से उपलब्ध कराये। उन्होने निर्देशित किया कि संभावित बाढ़ आपदा हेतु स्थानीय एवं जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करते हुये कार्मिको की ड्यूटी का रोस्टर जारी कर दिया जाये एवं टोल फ्री नंबर का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा, डीएफओ राजेश कुमार सहित संबंधित अन्य विभागो के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts