व्यापारियों ने महानगर की बदहाली ठीक करने को डीएम को सौंपा ज्ञापन

मेरठ। आज मेरठ संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारी जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा से मिले। इस दौरान व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें जानलेवा चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने और शहर में जगह-जगह लटक रहे बिजली के तारों को दुरूस्त करने के अलावा व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की। व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि प्रमुख बाजारों की सड़कें टूटी हुई है। उनको दुरूस्त कराया जाए। बाजार में टूटी सड़कों के कारण लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसका असर व्यापार पर भी पड़ता है। व्यापारी नेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में मानसून में बारिश होती है। जिसमें बाजार में जलभराव होता है। जलभराव की व्यवस्था को दुरूस्त कराया जाए। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वाले व्यापारियों में पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष विजेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री सरदार दलजीत सिंह, कोषाध्यक्ष पवन मित्तल के अलावा अन्य व्यापारी नेता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts