संस्थाएं समाज और राष्ट्र को मजबूत करती हैं- पंडित आदेश फौजी


दौराला (मेरठ) उम्मीद परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जैन मंदिर दौराला में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने दीप प्रज्वलन कर एवं फीता काट कर स्वास्थ्य कैंप का उद्घाटन किया किया। इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण उपाध्याय एवं दौराला नगर पंचायत के चेयरमैन पति नवीन शर्मा साथ रहे एवं दिव्यांग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शर्मा ,जतिन कांबोज,लव सिवाच, राहुल पंवार, ललित कश्यप, हिमांशु मित्तल, नितिन शर्मा,यश,वंश,निखिल चौहान, सलोनी प्रजापति, भास्कर, पूजा आंचल, सभासद राकेश गुप्ता, जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक जैन, डॉक्टर मोहसिन, ओमेंद्र शर्मा एवं सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस दौरान मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने विचार रखते हुए कहां संस्थाएं समाज और राष्ट्र को मजबूत करती हैं उन्होंने कहा कि कस्बे के लोगों को उम्मीद परिवार जैसे संगठन को आगे बढ़ाना चाहिए । उन्होंने कहा कि संस्थाएं सामाजिक कार्यों की रीढ़ होती है और मैं हमेशा ऐसे संगठनों की मदद करता रहता हूं और भविष्य में भी करता रहूंगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts