फौजी ने पशुचर की भूमि को कब्ज़ा मुक्त कर की गौशाला बनाए जाने की मांग        


सरधना (मेरठ) थाना सरधना क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी फौजी जलसिंह पुत्र जयमल सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजें पत्र में बताया कि हमारे गांव में पशुचारान की भूमी खसरा न० 78 व 79 है। जिसपर गांव के कुछ लोगों ने अवैध कब्ज़ा कर रखा है। इस संबंध में तहसील दिवस के अवसर पर अधिकारियो को इससे अवगत कराया गया था और पशुचर भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराकर गौशाला बनाए जाने की मांग की गयी थी। जाँच करने गए पटवारी ने कब्जाधारियों से मिलीभगत कर गलत रिपोट पेश की है पटवारी ने अपनी रिपोर्ट में जगह खाली बताई है जबकि उसपर आज भी अवैध कब्ज़ा है। शिकायत करता फौजी ने बताया कि गांव में सैकड़ो आवारा पशुओ द्वारा किसानो की खेती को बर्बाद किया जा रहा है। जिससे किसानो को भारी नुक्सान हो रहा है। फौजी जल सिंह ने पशुचर भूमी में गांव नहाली, खेडा, पाली, रार्धना, भाभारी, अकलपुरा आदि ग्रामवासियो के जनहित के लिए गाय और बछडो के लिए गौशाला बनाए जाने की मांग की है।  


No comments:

Post a Comment

Popular Posts