सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों को कैंटर ने कुचला,एक की मौत

मेरठ। आज सुबह बाइक से घूमने जा रहे दो दोस्तों को कैंटर ने कुचल दिया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के हाथ पर लिखे नाम से पहचान हो सकी। हादसे का पता चलते ही मृतक के परिजन नोएडा से रवाना हो गए। नोएडा के निठारी स्थित सेक्टर-31 निवासी 22 वर्षीय सुमन सरकार पुत्र राजकुमार अपने मित्र के साथ बाइक से हरिद्वार घूमने जा रहे थे। तभी दिल्ली रोड स्थित अच्छरौंडा गांव के नजदीक दिल्ली की तरफ से आ रहे कैंटर ने सुमन की बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था की बाइक सुमन की मौके पर मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया।
राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को देखकर आरोपी चालक मौके पर कैंटर छोड़कर फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को मोर्चरी भेज दिया। एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि मृतक के हाथ पर सुमन सरकार नाम अंकित था। इंटरनेट मीडिया पर तस्वीर वायरल होने से पहचान हो सकी है। कैंटर को कब्जे में ले रखा है और चालक की तलाश जारी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts