ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का कर्मचारी बताकर व्यापारी के खाते से उड़ाए 50 हजार
मेरठ। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट का कर्मचारी बताकर व्यापारी के खाते से दो बार में साइबर अपराधियों ने पचास हजार रूपये निकाल लिए। मोबाइल पर रुपये कटने का मैसेज आया तो व्यापारी के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत संबंधित बैंक में सूचना देने के बाद साइबर सेल में तहरीर दी। आज थाना लालकुर्ती पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लालकुर्ती थाना क्षेत्र के जवाहर क्वार्टर निवासी सरदार स्मिथ सिंह की पैंठ बाजार में कपड़ों की दुकान है। करीब दो माह पहले उन्होंने फ्लिपकार्ट से महाराजा कंपनी का मिक्सर ग्राइंडर मंगाया था।
शाम अचानक मिक्सर ग्राइंडर चलते हुए बंद हो गया। एक साल की वारंटी होने की वजह से उन्होंने गूगल से नंबर सर्च कर कंपनी को फोन किया। लेकिन कॉल साइबर अपराधियों के पास ट्रांसफर हो गई। उन्होंने व्यापारी को अपने झांसे में लेकर मोबाइल पर एक लिंक भेजा। जैसे ही व्यापारी ने लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से दो बार में पचास हजार रूपये कट गए। साइबर सेल प्रभारी राघवेंद्र सिंह का कहना है कि आज रिपोर्ट दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी गई है। जिन खातों में रुपये ट्रांसफर हुए है, उसके द्वारा आरोपियों का पता कराया जा रहा है। जल्द ही साइबर अपराधियों से व्यापारी का पैसा वापस करा दिया
No comments:
Post a Comment