वत्सल हत्याकांड में पुलिस अभीतक है खाली हाथ,परिजनों में आक्रोश
मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी से मिलकर की मामले के खुलासे की मांग
- मृतक के चाचा ने गांव के ही 3 युवकों पर कराया था हत्या का मुकदमा दर्ज
सरधना (मेरठ) सरधना के महादेव गांव में एक माह पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी से मिलकर हत्याकांड के खुलासे की मांग की है।
सरधना थाना क्षेत्र के गांव महादेव में 17 अप्रैल 2022 को 21 वर्षीय वत्सल त्यागी पुत्र प्रदीप त्यागी की हत्या करदी गयी थी। इस संबंध में मृतक के चाचा पंकज त्यागी पुत्र महेन्द्र सिंह त्यागी ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पंकज त्यागी ने बताया था कि उसका भतीजा वत्सल त्यागी पुत्र प्रदीप त्यागी उम्र लगभग 21 साल घर से शाम 8 बजे टुयबवेल पर खेतो से आवारा पशु भगाने के लिए गया था। हमारे गाव का गोल्डी पुत्र नरेन्द्र सौरभ पुत्र नरेन्द्र अमित उर्फ बोबी पुत्र रमेश चन्द जोकि हमसे पहले से ही रंजिस रखते है। उक्त तीनो लोग पहले से ही घात लगाकर टुयबवेल पर बैठे थे। इन तीनों ने मिलकर उसके भतीजे वत्सल त्यागी की समय करीब रात्री 9 बजे गोली मार कर हत्या करदी दी गोली की आवाज सुनकर मे व मेरा भाई प्रदीप टुयबवैल की तरफ दौड़ पड़े ये तीनो लोग वहा से फरार हो चुके थे। पुलिस ने पंकज त्यागी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। बता दें कि वर्ष 2015 में नरेंद्र पुत्र रमेशचंद की हत्या हो गई थी जिसमें गांव के ही प्रदीप उर्फ नीटू यानी मृतक वत्सल के पिता व व दीपक पुत्र धर्मवीर को नामजद किया गया था। माना जारहा है की अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए गोल्डी व सौरभ ने अपने साथी अमित उर्फ़ बॉबी के साथ मिलकर वत्सल की हत्या की है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी थी। पुलिस ने नामजदों को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ व जाँच पड़ताल में पुलिस को नामजदी रंजिशन सामने आरही थी जिसके चलते पुलिस सच्चाई को सामने लाने के लिए जुट गयी थी। इसी मामले में अबतक गांव के दर्जनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। लेकिन अभीतक पुलिस के हाथ खाली है। शनिवार को मृतक वत्सल की मां प्रियंका,पिता प्रदीप दादा महेंद्र मामा आदेश,बहन निधि आदि ने थाना प्रभारी लक्षमण वर्मा से मुलाकात की और वत्सल के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। थाना प्रभारी ने शीघ्र ही खुलासा करने वह हत्या करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment