अधिकारीयों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं जनसमस्याएं
-शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से व समय सीमा के अंतर्गत करने के दिए निर्देश
सरधना (मेरठ) सरधना तहसील स्थित सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन व उपजिलाधिकारी सूरज पटेल ने जनसमस्याएं सुनते हुए प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से व समय सीमा अंतर्गत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 93 शिकायती/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनके समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये। उपजिलाधिकरी सूरज पटेल ने कहा कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में चकरोड, भूमि व नाला से अवैध कब्जा हटाने, भूमि की पैमाइश कराने सहित 93 शिकायती/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमे से मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। उपजिलाधिकारी सूरज पटेल ने सभी को आश्वस्त किया कि उनके प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने इन शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को देते हुए यथा शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार नटवर सिंह,सीओ सरधना आरपी शाही,थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा, सहित अन्य विभागों से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment