सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट--


स्मार्टफोन मिलने पर छात्र छात्राओं के चेहरे खिले 


सरधना में ऑक्सफोर्ड कॉलेज में किया गया स्मार्टफोन का वितरण 


सरधना (मेरठ) शनिवार को सरधना- कालंद रोड स्थित ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन एण्ड टैक्नोलोजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा संचालित सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत डिजी शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरधना तहसीलदार नटवर सिंह द्वारा बी.एड. द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं कोस्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस मौके पर कालेज प्रबन्धन समीति के नीरज गुप्ता,प्रमोद कुमार कंसल, दीपक अग्रवाल, सुदीप रस्तोगी,विनीत माहेश्वरी, संदीप माहेश्वरी, प्राचार्य अनुज गोयल एवं लक्ष्मण गौतम के साथ समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। स्मार्ट फोन मिलने के बाद छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए आज स्मार्ट फोन की अधिक आवश्यकता है जो सरकार द्धारा पूरी करके छात्रों के जीवन में जोश भरने का काम किया है। छात्र छात्राओं ने सरकार के इस कदम की जमकर सराहना की है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts