जिले में कल आयोजित होगी पोषण पाठशाला 

 

गाजियाबाद, 24 मई, 2022 पोषण प्रबंधनकुपोषण से बचाव के उपाय और पोषण शिक्षा के बारे में जिलें में 26 मई 2022 को पोषण पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। शासन स्तर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय द्वारा पोषण पाठशाला के आयोजन से जुड़ी तैयारी शुरू करा दी गई है। शीघ्र स्तनपान-केवल स्तनपान थीम के साथ 26 मई को आयोजित होने वाली पोषण पाठशाला में शासन स्तर से विशेषज्ञों द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिलाओं को अपने नवजात बच्चों को स्तनपान कराने की जरूरतों और इससे बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक विकास के सकारात्मक परिणामों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया- पोषण पाठशाला के दौरान एनआईसी के साथ ही शासन स्तर से निर्धारित वेब लिंक के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआशा और मुख्य सेविका के साथ-साथ स्थानीय गर्भवती महिलाएं और धात्री महिलाएं भी मौजूद रहेंगी। इन महिलाओं को अपने नवजात बच्चों को स्तनपान की जरूरतों के बारे में जागरूक किया जाएगा साथ ही विशेषज्ञ द्वारा महिलाओं की विभिन्न समस्याओं और शंकाओं का समाधान भी कराया जायेगा। उन्होंने बताया -स्तनपान को प्रोत्सासहित करने के संबंध में शासन स्तर से विशेष जागरूकता कार्यक्रम कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैंजिनके अनुपालन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार विभिन्न प्रकार की गतिविधियों और गृह भ्रमण करके महिलाओं को स्तनपान कराने के बारे में प्रोत्साहित किया जा रहा है साथ ही उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का भी सक्षम स्तर से समाधान कराने की कवायद की जा रही है। निर्धारित वेब लिंक के माध्यम से आंगनबाडी कार्यकर्ताआशा और मुख्य सेविका के साथ-साथ स्थानीय गर्भवती महिलाएं और धात्री महिलाओं को जोड़ने के लिए वेबलिंक https://webcast.gov.in/op/icds है।

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts