आईआईएमटी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल गंगानगर में निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल गंगानगर में निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय परिसर, गंगानगर मवाना रोड़ एवं दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी रोगी उपचार कराने आए। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए डीएमएस डा0 एस0के0 तंवर ने बताया कि चिकित्सालय में पंचकर्म सुविधा उपलब्ध है एवं प्रतिदिन अनेकों रोगी इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। पुराने असाध्य जोड़ो के दर्द, कमर दर्द, घुटनों का दर्द जिसमें चलना फिरना मुश्किल हो जाता है में पंचकर्म चिकित्सा जैसे अभ्यंग, स्वेदन, कटि वस्ति, जानुवस्ति, शिरोधारा आदि के द्वारा चमत्कारिक लाभ होता है एवं रोग धीरे-धीरे समूल ठीक हो जाता है। डा0 शॉन कुमार एमडी पंचकर्म ने बताया कि बार-बार होने वाले त्वचा रोग जैसे सोरायसिस, एक्जिमा, षीतपित्त आदि में भी पंचकर्म चिकित्सा द्वारा त्वरित लाभ मिलता है। शिविर में मुख्य रूप से जोड़ो के दर्द, त्वचा रोग, उदर रोग, खांसी, दमा, मधुमेह, ब्लड प्रेशर आदि के रोगियों का उपचार किया गया। शिविर में डा0 संदीप कुमार निदेशक प्रशासन, डा0 अंजली पूनिया, डा0 अनुपमा, डा0 कुलसूम, डा0 परिक्षित, डा0 रितु, व अंजु, दया प्रकाश, शेखर, सौरभ, रूबी, प्रविन्द्र व अंकित कुमार आदि का सहयोग रहा।

फोटो परिचय-  आईआईएमटी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल गंगानगर में निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts