रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम ने की स्वास्थ्य बाण की शुरूआत


मेरठ। रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम ने स्मार्ट संस्था के साथ मिलकर एक नई शुरूआत की है, जिसमे जनमानस को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना प्राथमिकता होगी। इसलिए इस अभियान को ‘स्वास्थ्य बाण’ का नाम दिया गया है। 32 हफ्ते लंबा ये अभियान इसी हफ्ते से रेडियो आईआईएमटी पर शुरू हो चुका है। इसके अर्न्तगत जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य और पोषण, टीबी और उसका इलाज, कोविड़ अनुरूप व्यवहार और वैक्सीन जैसे विषय पर रेडियो कार्यक्रम आयोजित कर और गांव-गांव पहुंच कर जनता को जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण दिनांक - 12  मई 2022 को शाम 6 बजे  रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम पर किया जाएगा जिसमे आरजे हुसैन, रेडियो डायरेक्टर डॉ सुगंधा श्रोत्रिय के निर्देशन में डा0 दिव्या बंसल (पेडियाट्रिशन) के साथ साक्षात्कार कर लोगो को जच्चा- बच्चा स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जागरूक करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts