आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

 Meerut-चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में छात्रावास स्तर पर शैक्षणिक और संचार कौशल की वृद्धि हेतु छात्रों के बीच प्र

तियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत गुरुवार को आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आठ छात्रावासों के 21 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया.

 प्रत्येक प्रतिभागी को तीन-तीन विषय दिए गए थे जिस में से किसी एक विषय पर प्रतिभागी को 3 मिनट तक बोलना था । हिंदी में विषय करत करत अभ्यास के जड़मत हो सुजान वनों की महत्ता शिक्षा का अधिकार मित्रता सिनेमा और समाज इंटरनेट अभिशाप या वरदान मोबाइल फोन के लाभ और हानियां जबकि अंग्रेजी में रेसिज्म फैमिली वैल्यूज चाइल्ड लेबर न्यू एजुकेशन पॉलिसी टॉपिक रहे हिंदी भाषा में प्रथम स्थान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप छात्रावास के निकुंज कुमार ने प्राप्त किया जबकि केपी छात्रावास के आयुष सिंह राठौर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही अंग्रेजी भाषा मैं रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास की श्वेता शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दुर्गा भाभी छात्रावास की प्रिया झा द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर बिंदु शर्मा मिलिंद कुमार तथा श्रीमती दिव्या शर्मा रही मंच का संचालन तेजस्विता घी ने किया समय का संचालन मानसी तालियां ने किया निर्णायक मंडल में प्रोफेसर अलका तिवारी प्रोफेसर रविंद्र कुमार प्रोफेसर विकास शर्मा डॉ विवेक कुमार त्यागी इंजीनियर पवित्र देव रहे इस दौरान हॉस्टल के चीफ वार्डन प्रोफेसर रूपनारायण डॉक्टर के पी सिंह डॉ नीतू चौधरी ममता तोमर बबीता रविंद्र कुमार के साथ अन्य विद्यार्थी भी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts