सीडीओ की अध्यक्षता में हुई व्यापार बंधु की बैठक, व्यापारियों ने उठाई समस्याओं के समाधान की मांग

मेरठ। विकास भवन सभागार में आज व्यापार बंधु की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने की। पूर्व बैठक में व्यापारियों द्वारा उठाए गए प्रकरणों पर की गई कार्रवाई के संबंध में उन्होंने पहले प्रगति की स्थिति जानी। उसके बाद लंबित प्रकरणों पर संज्ञान लेते हुए सीडीओ द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारियों से संबंधित लंबित प्रकरण का प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मेरठ विष्णु दत्त पाराशर सहित अन्य व्यापार बंधुओं द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आसपास नालों की साफ-सफाई,नाले का निर्माण, बिजली के खंभों पर लगे होर्डिंग, शौचालयों की साफ-सफाई तथा संज्ञान में लाये गये स्थानों पर नए शौचालय का निर्माण सब्जी मंडी के आसपास तथा अन्य स्थानों पर घूम रहे निराश्रित गौवंशो को संरक्षित करने जैसी समस्याएं उठाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नगर निगम मेरठ एवं संबंधित अन्य विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए।

सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण किये जाने की समस्या के संबंध में बताये जाने पर निर्देशित किया गया कि नगर निगम एवं संबंधित विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाये। सकौती रेलवे फाटक पर अंडरपास निर्माणाधीन होने के कारण रेलवे फाटक बंद होने के संबंध में व्यापारियों को आने जाने में हो रही समस्या के संबंध में रेलवे डिपार्टमेन्ट को निर्देशित किया गया कि वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं व्यापार बंधु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts