आयुष्मान पखवाड़ा शुरू, पात्र लोगों के बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड

2011 की आर्थिक जनगणना सूची में शामिल पात्र लोगों, अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड

ककरौली, मोरना, तावली, छपार, सांझक, जौला, हुसैनपुर, बोपाड़ा, सरवट में लगाए गए कैंप


मुजफ्फरनगर, 4 मई 2022। जनपद में बुधवार से आयुष्मान पखवाड़ा शुरू हो चुका है, यह 18 मई तक चलेगा। पखवाड़े के दौरान आयुष्मान कार्ड विहीन उन परिवारों के कार्ड बनाये जाएंगे जिनका नाम 2011 की आर्थिक जनगणना/अंत्योदय राशन कार्ड धारक/श्रम विभाग की आयुष्मान सूची में शामिल हैं| अभियान के तहत बुधवार को ककरौली, मोरना, तावली, छपार, सांझक, जौला, हुसैनपुर, बोपाड़ा, सरवट में आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें पात्र लोगों ने योजना के तहत अपने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया।  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया पखवाड़े के तहत लक्षित परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए आयुष्मान कार्ड कैम्प तक लाने एवं अधिकतम पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस अभियान में ऐसे परिवारों को लक्षित किया जाना है, जिन परिवारों के एक भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। इसके लिए ग्राम प्रधान व आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान कार्ड विहीन उन परिवारों की सूची दे दी गई है, जिनका नाम 2011की आर्थिक जनगणना की  सूची में शामिल है अथवा अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं या श्रम विभाग की आयुष्मान सूची में शामिल है।  इसमें लाभार्थी अपना नाम देखकर अपने आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। लाभार्थी को राशन कार्ड, आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। जनसेवा केंद्र व आयुष्मान मित्र द्वारा आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाये जा रहे हैं।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व योजना  के नोडल अधिकरी डॉ. शरण सिंह ने बताया आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए चार से 18 मई तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को ककरौली, मोरना, तावली, छपार, सांझक, जौला, हुसैनपुर, बोपाड़ा, सरवट में कैंप आयोजित किए गए। जिनमें करीब 209 आयुष्मान कार्ड बनाये गए। उन्होंने बताया 18 मई तक आयुष्मान कार्ड कैम्प लगाए जायेंगे। योजना के अंतर्गत अब तक जनपद में 1.78 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा अनुमन्य है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts