परी सैनिटरी पैड्स की पहल-

मैंस्ट्रुअल हाइजीन डे पर महिला थाने में बाटे सैनिटरी पैड्स

-मेरठ की महिला पुलिस कर्मियों के प्रयासों के लिए उन्हें किया सलाम

मेरठ। परी सैनिटरी पैड्स ने शुक्रवार को महिला थाने में महिला पुलिस कर्मियों को सैनिटरी पैड्स बांटे। इस दौरान महिला एसओ ने स्वच्छता का संदेश दिया। बता दें कि सूद हेल्थकेयर की ओर से स्वदेशी ब्राण्ड परी सैनिटरी पैड्स माहवारी के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम कर रहा है। 

गौरतलब है कि महिलाओं की माहवारी संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के वादे को आगे बढ़ाते हुए इस मैंस्ट्रुअल हाइजीन डे के मौके पर परी ने अपनी पहल चेम्पियन फ़ॉर चेम्पियन के तहत महिला पुलिसकर्मियों को समर्थन प्रदान किया। अपनी इस पहल के माध्यम से परी इन चैम्पियनों को सलाम करता है, जो बिना रुके लगातार काम करते हुए अपने हैवी.ड्यूटी परफोर्मेन्स के साथ हमारी सुरक्षा को सुनिश्चित करती हैं। ब्युरो ऑफ पुलिस रीसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट द्वारा पुलिस संगठनों से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में मात्र 10 फीसदी पुलिसकर्मी महिलाएं हैं। अपनी इस पहल के माध्यम से परी ने तकरीबन 20,000 महिला पुलिस कर्मियों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। ब्राण्ड इन महिला पुलिस कर्मियों को उनके काम के दौरान सहयोग प्रदान करना चाहता है, उनकी सेनिटेशन संबंधी ज़रूरतों में सुधार लाना चाहता है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts