शेरपुर गांव में आयोजित महाचौपाल में बने 175 आयुष्मान कार्ड

-          गांव में अब तक 752 के लक्ष्य के सापेक्ष 738 कार्ड बनाए गए

-          निशुल्क उपचार के लिए जरूरी है लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड

 

हापुड़, 27 मई, 2022। गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक के शेरपुर गांव में लगी महाचौपाल के दौरान अन्य विभागों के साथ स्वास्थ्य विभाग की तमाम योजनाओं के लाभार्थियों के लिए भी शिविर लगाया गया। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी मह‌ाचौपाल में शिविर का आयोजन किया गया। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. केपी सिंह ने बताया 25, 26 और 27 मई को आयोजित महाचौपाल में लगाए गए शिविर में करीब पौने दो सौ लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा महाचौपाल में मौजूद रहीं और स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध सेवाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से अपील की है कि समय रहते सभी लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें ताकि जब कभी बीमार पड़ने जैसी स्थिति आए तो उन्हें कोई परेशानी न हो और वह निशुल्क उपचार प्राप्त कर सकें।

आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. मारूफ चौधरी ने बताया गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक के शेरपुर गांव में आयुष्मान भारत योजना के कुल 188 लाभार्थी परिवार हैं। हर परिवार में औसतन चार सदस्य माने जाते हैं। इस प्रकार गांव में कुल करीब 752 लाभार्थी हैं। अब तक शेरपुर गांव के 738 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभार्थियों को भी संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी किसी भी नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जा सकते हैं। कार्ड के लिए आवेदन करने जाएं तो अपना आधार कार्ड और परिवार की पहचान के लिए राशन कार्ड या फिर आयुष्मान भारत योजना से संबंधित कोई दस्तावेज अपने साथ अवश्य ले जाएं। इसके अलावा यदि कोई परिवार उज्ज्वला योजना का लाभार्थी है तो उससे संबंधित दस्तावेज के साथ आधार कार्ड दिखाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। 

उन्होंने बताया - जन सुविधा केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं। बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी परिवार को हर वर्ष पांच लाख रुपए तक का उपचार योजना से आबद्ध सरकारी और निजी चिकित्सालयों में निशुल्क मिलता है। यह सुविधा प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड अवश्य होना चाहिए। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts