बरातियों से भरी स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर

 दो महिलाओं सहित तीन की मौत, 16 घायल





भदोही (प्रभुनाथ शुक्ला)
भदोही जिले में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, भदोही जिले के चौरी थाना इलाके के कोल्हड़ हनुमान मंदिर के पास वाराणसी-भदोही मार्ग पर मंगलवार की रात करीब दो बजे बरातियों से भरी एक ही स्कॉर्पियो और सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में स्कार्पियो सवार दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो में सवार 16 लोग घायल हो गए।
सभी को भदोही के महाराजा बलवंत सिंह चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने पांच घायलों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। चौरी क्षेत्र के अमवा खुर्द गांव से ज्ञानपुर के भीदीउरा गांव में बरात गई थी। महिलाएं और बच्चे एक स्कार्पियो में सवार होकर गईं थी।
बरात में शामिल होने के बाद सभी स्कारपियो से ही वापस लौट रहे थे। जैसे ही कोल्हड़ हनुमान मंदिर के पास चौरी बाजार में पहुंचे थे तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से स्कार्पियो की टक्कर हो गई। हादसे में सुमन देवी (35), सोनम देवी (32) दोनों निवासी अमवा और चालक 




कानपुर में पानी के टैंकर से टकराई कार, चार की मौत

कानपुर। कानपुर देहात में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें पेड़ों में पानी डाल रहे टैंकर से एक कार टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर लेकर चालक फरार हो गया।   मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर-इटावा हाईवे पर केटीएल के पास अकबरपुर में हाईवे के पानी वाले टैंकर से कार की भिड़ंत हो गई।  इस हादसे में कार सवार तिलक नगर औरैया के आढ़ती राजू पोरवाल (55), उनके बेटे मयंक पोरवाल (23), कार चालक अजहर अली (25) और गोविंद नगर दिबियापुर रोड के निझाई मुहाल औरैया के ज्वेलर्स अरविंद माधव पुरवार (59) की मौत हो गई। सभी को जिला अस्पताल लाया गया। वहीं, सीएमओ और एसडीएम भी मौके पर हैंं।
--------------------

No comments:

Post a Comment

Popular Posts