सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आज होगा खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन

नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर परिवार नियोजन संबंधी निशुल्क सेवाओं का लाभ उठाएं : सीएमओ

 

हापुड़, 20 मई, 2022। जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रोंसब-सेंटर्स और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर शनिवार (21 मई) को “खुशहाल परिवार दिवस” का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा ने इस संबंध में सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं। सीएमओ की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि परिवार नियोजन संबंधी जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने तथा व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जनपद में प्रत्येक माह की 21 तारीख को “ख‌ुशहाल परिवार दिवस” आयोजित किया जाता है। सार्वजनिक अवकाश की स्थिति में यह आयोजन अगले कार्य दिवस में होता है। सीएमओ ने जनपद वासियों से अपील की है कि अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर परिवार नियोजन संबंधी निशुल्क सेवाओं का लाभ उठाएंऔर परिवार नियोजन संबंधी साधनों का प्रयोग करते हुए योजनाबद्ध तरीके से आदर्श परिवार होने का सपना साकार करें।

सीएमओ ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों की सेवा इच्छुक लाभार्थियों को प्रदान कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा - खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन से समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति स्वीकार्यता बढ़ी हैलेकिन सामूहिक प्रयासों से इसे और बेहतर करने की जरूरत है। आयोजन स्थल पर परिवार नियोजन की सेवा एवं परामर्श हेतु अलग काउंटर बनाकर परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। विगत एक वर्ष के दौरान शादी करने वाले दंपत्ति को आशा के माध्यम से चिन्हित शगुन किट वितरित की जाएगीइसके साथ ही उपलब्ध कराए गए गर्भ निरोधक के उपयोग के संबंध में जानकारी भी दी जाएगी।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. प्रवीण शर्मा ने बताया- जनपद में वर्ष 2022-23 में अब तक चार पुरुष नसबंदी और 125 महिला नसबंदी हुई हैं। इसके साथ ही करीब 1800 महिलाओं ने अस्थाई गर्भ निरोधक साधन के रूप में कॉपर टी (आईयूसीडीपीपीआईयूसी और पीएआईयूसीडी) अपनाई है। इसके अलावा साढ़े आठ सौ से अधिक महिलाओं ने तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन “अंतरा” लगवाया है। 

जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ (डीएफपीएस) बृजभान यादव ने बताया- परिवार नियोजन की स्वीकार्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2021-22 में जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष 204 प्रतिशत महिलाओं ने “अंतरा” अपनाया। शासन से जहां 3500 अंतरा का लक्ष्य दिया गयावहीं जनपद में 7125 गर्भनिरोधक इंजेक्शन लगाए गए। इसी प्रकार आईयूसीडी लक्ष्य (6000) के सापेक्ष 119 प्रतिशत यानि 7133 और पीपीआईयूसीडी लक्ष्य (6000) के सापेक्ष 130 प्रतिशत यानि 7802 लगाई गईं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts