बारिश में वाहनों का बिगड़ा संतुलन,डिवाइडर पर चढ़ी कार, महिला सहित कई घायल

मेरठ। आज सोमवार को सुबह हुई बारिश में दिल्‍ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर तेज गति के कारण वाहनों का संतुलन बिगड़ गया। जिससे दो हादसों में कार डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में कार सवार घायल हो गए हैं। घायल को उपचार के लिए भेज दिया गया। पहली घटना एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा के समीप हुई। यहां पर आगरा का एक परिवार हरिद्वार से कार में सवार होकर वापस लौट रहा था। तेज गति में कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार महिला समेत कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार दिला दिया गया है।

दूसरी घटना भोजपुर थाना क्षेत्र में हुई है, यहां पर मुजफ्फरनगर के रहने वाले सचिन पलवल में नौकरी करते हैं, जो सुबह कार में सवार होकर पलवल जा रहे थे। तेज गति में कार का संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर से टकरा कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। एक्सप्रेस वे की क्रेन में उठाकर रास्ता खुलवाया। संयोग रहा की हादसे के समय पीछे वहां नहीं थे। वरना कई वाहन आपस में भिड़ जाते। थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप का कहना है कि दोनों हादसों की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। टोल प्लाजा की ही क्रेन से वाहनों को हटाया गया।
05

No comments:

Post a Comment

Popular Posts