टमाटर की कीमतों ने अचानक छुआ आसमान,रसोई से हुआ गायब  

मेरठ। गर्मी में टमाटर ने फिर से तेवर दिखाने शुरू कर दिया हैं। जो टमाटर पहले 30 रुपये किलो बिक रहा था वह अब 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। टमाटर के दामों में काफी तेजी है। आम आदमी की भोजन की थाली के टमाटर की सलाद गायब हो गई हैं।
बता दें कि एक हफ्ते पहले तक टमाटर के भाव मेरठ में 20 से 30 रुपये किलो तक थे। इधर अचानक से टमाटर के दामों में तेजी आई है। गली मोहल्लों में सब्जी बेचने वाले टमाटर 60—70 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं। मंडियों में भी टमाटर के भाव अचानक बढ़ गए हैं। मेरठ दिल्ली रोड नवीन मंडी और हापुड़ रोड लोहिया नगर सब्जी मंडी में टमाटर थोक में 30 रुपये किलो बिक रहा है। बताया जाता है कि पीछे से टमाटर की आपूर्ति बाधित हो गई है। इसके कारण नवीन मंडी में टमाटर के भाव प्रति किलो बढ़ गए हैं। यह फुटकर में 25 रुपये किलो बिक रहा है। नवीन मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष भूषण शर्मा ने बताया कि टमाटर के भाव इस समय अचानक से बढ़े है। बाहर से टमाटर की आवक अब बंद हो गई है। जिसके चलते अब स्थानीय टमाटर ही लोगों की खाने की पूर्ति कर रहा है। आवक कम और मांग अधिक होने के कारण टमाटर के भाव बढ़े हैं। आढ़ती सरफराज ने बताया कि टमाटर बेंगलुरु से आ रहा था। पिछले एक सप्ताह में टमाटर की कोई खेप नहीं आई है। जिस कारण सब्जी मंडी में टमाटर के भाव तेजी से बढ़े हैं। टमाटर के भाव बढ़ने से इसका असर लोगों की रसोई पर दिख रहा है। जहां लोग एक किलो से दो किलो टमाटर खरीद लेते थे। वहीं अब एक दो टमाटर खरीदकर ही काम चलाना पड़ रहा है। सब्जी मंडी व्यापारियों का कहना है कि अभी भाव ऐसे ही रहने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts