फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने हुए लैपटॉप सहित दो पकड़े
मेरठ। मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सतीश भाष्कर ने टीम के साथ मवाना थाने के निकट मदरसे में छापा मारा। वहां से कई आयुष्मान कार्ड फर्जी बने हुए पाए गए टीम ने दो लैपटॉप समेत दो युवकों को पकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों युवकों को लैपटॉप समेत मवाना पुलिस को सौंप दिया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सतीश भास्कर का दावा है यह लोग काफी समय से फर्जी आयुष्मान कार्ड बना रहे थे। उन्होंने अपने एक विभाग के आदमी को भेज कर फर्जी कार्ड बनाने के मामले की पहले जांच की और बुधवार को मौके पर जाकर छापा मारा। एक कई फर्जी आयुष्मान कार्ड भी मिले हैं, दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की अभी जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment