गन्ना क्रय केंद्र पर बदमाशों का धावा

चौकीदारी को बंधक बना कर डाली लाखों की डकैती

मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र में मंगलवार देर रात बदमाशों ने गन्ना क्रय केंद्र पर लाखों की डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने डकैती के दौरान चौकीदार को बंधक बनाकर ईंख के खेत में डाल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए। पीड़ित चौकीदार ने बुधवार को थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शाहजानपुर गांव के बाहर नगला मल चीनी मिल का गन्ना क्रय केंद्र बना हुआ है। गन्ना क्रय केंद्र पर पूंठखास निवासी रोहताश पुत्र भज्जूराम चौकीदार है। चौकीदार ने बुधवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार रात लगभग 12 बजे वह चारपाई पर बैठा हुआ था। इसी बीच छोटे हाथी में सवार होकर आधा दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाश उसके पास पहुंचे। तीन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर उसे बंधक बना लिया। बदमाशों ने चौकीदार के साथ मारपीट की। बदमाशों ने बंधक बनाकर चौकीदार को पास के ईंख के खेत में फेंक दिया। जिसके बाद बदमाशों ने लोहे के बांट और गन्ना तोलने वाला कांटा चोरी कर लिया। चौकीदार ने बताया कि चोरी हुए सामान की लाखों रुपए कीमत है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश छोटे हाथी में बैठ कर मौके से फरार हो गए। सुबह के समय खेत पर गए किसान की नजर चौकीदार पर पड़ी। किसान ने चौकीदार के हाथ पर खोलें। पीड़ित चौकीदार ने डायल 112 को सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि तहरीर मिल गई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बदमाशों की तलाश के लिए एक टीम लगा दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts