ट्ररूकॉलर ऐप ने दिल्ली महिला आयोग  हेल्पलाइन नंबर 181 के दायरे को बढ़ाने में मदद की


मेरठ । ट्-कॉलर ऐप में 181 महिला हेल्पलाइन क्विक डायल फीचर को शामिल किए जाने के बाद से दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन नंबर 181 पर आने वाले फोन कॉल में 200: की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस साल मार्च के महीने से ट्-कॉलर ने अपने डायलर पर महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर .181. को प्रदर्शित करना शुरू कर दिया हैजो कंपनी की ओर महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम  का एक हिस्सा है।

ट्रू-कॉलर इंडिया की पब्लिक अफेयर्स डायरेक्टर, प्रज्ञा मिश्रा ने कहा आज भारत में 10 करोड़ से ज्यादा महिलाएँ फोन कॉल तथा डै के जरिए उत्पीड़न के खिलाफ अपनी हिफाज़त के लिए सबसे पहले ट्रूकॉलर की मदद लेती हैं। ट्रूकॉलर डायलर पर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराना तथा आपात स्थिति में सिर्फ एक क्लिक पर महिला हेल्पलाइन नंबर 181 तक पहुंच की सुविधा प्रदान करना, सही मायने में हमारे उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने की दिशा में एक और कदम है। भारत में हमारे 220 मिलियन उपयोगकर्ताओं में से लगभग 2.45 मिलियन लोगों ने हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल किया और बीते 45 दिनों में 42.1 मिलियन कॉल प्राप्त हुए। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts