डकैती की योजना बनाते चार शातिर बदमाश गिरफ्तार


मेरठ। थाना टीपी नगर पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते समय चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुए। पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी है।

टीपी नगर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह शनिवार की देर रात शनि देव मंदिर कट बागपत रोड पर गश्त कर रहे थे। इतने में ही पांच संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने चार युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि एक युवक फरार हो गया । उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए संदिग्ध शातिर बदमाश हैं और डकैती की योजना बना रहे थे। पकड़े गए बदमाश सूर्यप्रताप सिहं उर्फ अनुज पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम मांगलोर थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर, भगत सिंह उर्फ जीतू पुत्र कुंवर पाल सिहं निवासी सीकरी बल्लभगढ़ थाना सेक्टर 58 जनपद फरीदाबाद हरियाणा, समरीश पुत्र दिनेश सिंह निवासी ग्राम मांगलोर थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर और तुषार पुत्र दिनेश प्रताप राणा निवासी अनारोवाली गली मोहल्ला चन्द्रलोक काॅलोनी थाना टीपी नगर मेरठ है। जबकि फरार होने वाला बदमाश अमन पुत्र संजीव निवासी ग्राम नरावली थाना वल्लभगढ़ जनपद वल्लभगढ हरियाणा है। बदमाशों के पास से एक देशी बंदूक, एक तमंचा, दो चाकू और कारतूस बरामद हुए। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में अनुज कुमार, आशीष कुमार, विजय कुमार, कृष्णपाल सिंह, अरुण कुमार, रजत पचौरी, सुमित कुमार आदि शामिल रहे। रविवार को इन बदमाशों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts