नगर में पड़ाव शुल्क नहीं लगने दिया जाएगा-  वीरेंद्र चौधरी 


सरधना (मेरठ) पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सरधना नगर पालिका द्वारा लगाए जा रहे पड़ाव शुल्क का खुलकर विरोध किया । पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य इस पड़ाव शुल्क के विरोध में सड़क पर उतरे और उन्होंने अन्य व्यापारियों को जागरूक करने का काम किया । नगर के मुख्य बाजारों में घूम कर माइक से एनाउंस करते हुए सभी व्यापारियों से इस पड़ाव शुल्क का विरोध करने की अपील की गई । इस अवसर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह व्यापारियों पर एक प्रकार का नाजायज टैक्स सरधना नगर पालिका द्वार नगर में लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जो कि पूरे प्रदेश में कहीं भी लागू नही है। नगर में व्यापारियों के माल को लाने व लेजाने वाले वाहनों पर लगाए जाने वाला यह पड़ाव शुल्क (टेक्स) कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इसका विरोध हम प्रदेश स्तर तक करेंगे । इसके लिए बड़ा आंदोलन करना पड़ा तो जरूर करेंगे । इस अवसर पर वीरेंद्र चौधरी के अलावा महामंत्री ललित गुप्ता, साजिद मलिक, मइनुद्दीन प्रधान, इरफान जावेद सिद्दीकी, दीपक जैन, बृजमोहन शर्मा, रक्षित गर्ग, ऋषभ जैन, एडवोकेट जियाउर रहमान, मनमोहन त्यागी, मुदित, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। 


इस संबंध में उक्त व्यापारियों ने नगर पालिका में पहुंचकर एक ज्ञापन भी सौंपा । पालिका में अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष के न मिलने के चलते व्यापारियों ने यह ज्ञापन चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी को सौंपा। शाहवेज अंसारी ने बताया कि यह प्रस्ताव बोर्ड बैठक में कुछ सभासदों की ओर से रखा गया था । बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर अभी कोई सहमति नहीं बनी है । यदि कोई सहमति नहीं बनी तो इसमें विरोध का कोई मतलब ही नहीं बनता। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसमें अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रहे हैं। नगर पालिका की तरफ से अभी इस प्रकार का कोई भी टैक्स नहीं लगाया जा रहा है और ना ही इसका कोई प्रस्ताव पास हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts