एल्स्टॉम ने दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस परियोजना के लिए भारत की पहली मध्यम तीव्र गति की क्षेत्रीय रेलगाड़ी सौंपी

मेरठ : अग्रणी बहुराष्ट्रीय सतत गतिशीलता प्रदाता, एल्स्टॉम ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के 82.5 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के पहले चरण के लिए भारत की पहली मध्यम तीव्र गति की क्षेत्रीय रेलगाड़ी सौंप दी है। इस रेलगाड़ी के लोकार्पण समारोह का आयोजन श्री मनोज जोशी, अध्यक्ष एनसीआरटीसी, सचिव, भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय; श्री विनय कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक एनसीआरटीसी एवं श्री एलेन स्पोर, प्रबंध निदेशक, एल्स्टॉम इंडिया की मौजूदगी में किया गया। 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सवारियों को ले जाने के लिए बनाई गई यह ट्रेन दिल्ली और मेरठ के बीच सफर में लगने वाले समय में 40 प्रतिशत की कमी ला देगी ये मध्यम तीव्र गति की एयरोडाईनामिक रेलगाड़ी कम ऊर्जा में चलती है और दिव्यांगों सहित सभी मुसाफिरों को सफर की उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविधा व सुरक्षा विशेषताओं के साथ बनाई गई हैं ।
रेलगाड़ी की आपूर्ति के बारे में एलेन स्पोर प्रबंध निदेशक एल्स्टॉम इंडिया ने कहा हमें भारत की पहली मध्यम तीव्र गति की क्षेत्रीय यात्रा सेवा शुरू करने की दिशा में अपनी इस उपलब्धि पर गर्व है। आरआरटीएस परियोजना भारत में गतिशीलता के क्षेत्र में सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है, और यह क्षेत्रीय रेल के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन लेकर आएगी। हमारी रेलगाड़ी और ईटीसीएस सिग्नलिंग सिस्टम विभिन्न शहरों के बीच सुरक्षित व सुगम यात्रा सुनिश्चित करेंगे, जिससे लाखों लोगों को लाभ और सामाजिक आर्थिक विकास में योगदान मिलेगा। उत्पादन शुरू किए जाने के एक साल के भीतर ही पहली रेलगाड़ी की आपूर्ति से भारत के रेल नेटवर्क को आधुनिक बनाने के प्रति एल्स्टॉम की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts