दवा व्यापारी के घर 25 लाख की चोरी 

 समारोह में भाग लेने कोटद्वार गया था परिवार

 मेरठ। थाना लालकुर्ती क्षेत्र के दवा काराबारी के घर व दुकान कोचोरी  से खंगालते हुए 25 लाख का सामान व नकदी लेकर फरार हो गये। परिवार के सदस्य कोटद्वार व लेैसडाउन गये हुए था। चोरी का पता बीती रात को व्यापारी फोन केजाने पर पता चला। थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयीहै। पुलिस  मामले की छानबीन करने में जुटी है। 

बीएसएनएल काार्यालय के पीछे गौरव गुप्ता का आवास व चैम्बर ऑफ मेडिसन के नाम से दुकान है। गौरव गुप्ता अपने पिता सुशील कुमार गुप्ता व परिवार के साथ गत ६मई को दो दिन के लिये समारोह में शामिल होने के लिये लैंसडाउन व नीलकंठ गये थे। वहां से वह गत ७ मई को वापस लौट रहे थे। तभी रात के  साढे नौ बजे पडोसी शाोभित जैन ने चोरी की जानकारीदी। जिस पर तत्काल पुलिस को जानकारी दे दी गयी। सोमवार को गौरव गुप्ता जब वापस लौटे तो मकान केअंदररखी तीन सेफ के ताले टूटे हुए थे। उनके अंदर रखे २.५ लाख रूपये ३२ चांदी के सिक्के  व ज्वैलरी गायब थी। गौरव गुप्ता ने चोरो ने घर सेकरीब २५ लाख का ज्वैलरी व नकदी चोरी कीहै। गौरव ने  लालकुर्ती थाने में अज्ञात केखिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायीहै। वही चोरीकी जानकारी मिलनेके बाद मेरठ ड्रग्स एवं कैमिस्ट के पदाधिारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस सबंध में एसपीसिटी से मिलकर चोरी का खुलासा कराने का गौरव गुप्ता को आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts