एथलीट प्रतियोगिता के दौरान नशीली दवाओं संग धरे गये  एथलीट,

तलाशी में इंजेक्शन भी किए जब्त, इवेंट से पहले लेना था

मेरठ। पदक प्राप्त करने लिये नशीले पदार्थ का सेवन करने लगे है। रविवार को  मेरठ जिला एथलेटिक संघ की ओर से आयोजित जिला स्तरीय अंडर.20 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की औचक जांच करने पर उनके पास से नशीले और शक्ति वर्धक दवाइयां मिली है। जिला स्तर की प्रतियोगिता में भी इन दवाओं का इस्तेमाल कर पदक जीतने पहुंचे एथलीट्स को इस बात की भनक नहीं थी कि जिला स्तर की प्रतियोगिता में भी उनकी छानबीन की जा सकती है। सभी एथलीट्स के आयोजन स्थल में प्रवेश के दौरान उनकी तलाशी ली गई। तलाशी में उनके पास इंजेक्शन सहित दवाइयां भी मिली है जिन्हें जब्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अनु कुमार ने बताया कि जो भी इंजेक्शन व दवाइयां एथलीट्स के पास से मिली हैं, वह इवेंट के तुरंत पहले लगाने वाली हैं। अपनी स्पर्धा में भाग लेने के कुछ मिनट पहले खिलाड़ी उनका सेवन करके प्रतिभाग करते हैं। इसीलिए गेट पर ही सभी के बैग की तलाशी ली गई और तलाशी में सब कुछ जब्त करने के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश करने का मौका दिया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय एथलेटिक्स संघ की ओर से खेल में नशीली दवाओं का सेवन और अधिक उम्र के एथलीट्स की प्रतिभागिता पर रोक लगाने की मुहिम चलाई जा रही है। यह तलाशी अभियान भी उसी पहल का हिस्सा है जिसमें अखिलेश के बैग से यह सामग्री जब्त की गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts