दिखा खिलाड़ियों का जोश

पदक केलिये खिलाडियों ने भाया पसीना
 

मेरठ। बागपत रोड स्थित एमपी सिंह मेमोरियल जिला एथलेटिक्स अंडर-20 प्रतियोगिता का आयोजन एमपी सिंह स्पोर्ट्स अकादमी दिल्ली पब्लिक स्कूल बागपत रोड में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दिल्ली पब्लिक स्कूल की निदेशक आकांक्षा सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल सदैव खेल और खिलाड़ियों में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए तत्पर है। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल शुभ्रा पांडे तिवारी भी उपस्थित रहीं। सुबह सात बजे से शुरू हुई प्रतियोगिता में समय से पहुंचे एथलीट्स ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया और अपने अपने इवेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की।

 प्रतियोगिता शुभारंभ 100 की दौड आरंभ हुआ। जिसमें प्रथम स्थान शुभम शर्मा , दूसरास्थान प्रशांत श्रीवास्त्व, तीसरास्थान मोहित कुमार ने प्राप्त किया।200 मीटर दौडमे प्रथम स्थान विजय कुमार, दूसरा स्थान कैफ सैफी,तीसरा स्थान अंकित कुमार ने प्राप्त किया। 400 मीटर दौड में प्रथम स्थान शुभम,दूसरा स्थान विवेक ,तीसरास्थान आलोक सोम ने प्राप्त किया। 800 मीटर में प्रथम स्थान प्रियांशु, नेप्राप्त किया। दूसरा स्थान मौहम्मद अनस,व तीसरा स्थान सुहैलसैफी ने प्राप्त किया। 1500 मीटर में प्रथम  हिमांशु तालियान  दूसरे स्थान पर इश कुमार, मोनू स्पोटर्स तीसरे स्थान  कपिल व  गौरव ने प्राप्त किया। १०  हजार मीटर में प्रथम स्थान मुकु ल कुमार शर्मा, दूसरा स्थान अंकुश कुमार, तीसरा स्थान   सैनी और मोनू ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अन्य इंवेट में एथलीट में पदाकों की हौड मची रही।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts