आईआईएमटी विश्वविद्यालय में वृहद रोजगार मेला का समापन, 965 को मिली नौकरी
- कपिल देव अग्रवाल मंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवमं कौशल विकास ने चयनित अभ्यर्थियों को वितरित किये नियुक्ति पत्रमेरठ। वृहद रोजगार मेला ने युवाओं को नौकरी का अवसर प्रदान कर सफलता के नये आयाम छुए। आज रोजगार मेला मे 3265 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें 965 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार पाकर युवाओं के चेहरे खुशी से खिल गये। रोजगार मेले मे विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को श्री कपिल देव अग्रवाल माननीय मंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवमं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय, गंगानगर, मेरठ के विशाल प्रांगण में गैर तकनीकी रिक्ति तथा तकनीकी रिक्ति हेतु वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। सुबह के समय सीडीओ शशांक चैधरी ने पूजन कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सेवायोजन निदेशक हरिकेश चैरसिया, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल मौजूद रहे। रोजगार मेले मे नौकरी पाने के लिये युवाओं की भीड़ विवि परिसर पहुंची। रोजगार मेले में गुरुवार को 3265 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 50 कंपनियों ने अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिये। चयन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद 965 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।
रोजगार मेला के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए माननीय मंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवमं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कपिल देव अग्रवाल जी का आईआईएमटी समूह के चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने स्वागत किया। माननीय मंत्री जी ने रोजगार मेला में आये अभ्यर्थियों से वार्ता की और भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं।
रोजगार मेला के समापन समारोह को संबोधित करते हुए आईआईएमटी समूह के चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिये क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कौशल विकास मिशन के कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वृहद रोजगार मेले को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये दिन-रात एक करने वाले आईआईएमटी/सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों ने अभ्यर्थियों के साथ अपने बच्चों समान व्यवहार करते हुए उन्हें रोजगार दिलाने का सार्थक प्रयास किया। उन्होंने भविष्य में आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेला मे भी आईआईएमटी की ओर से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
रोजगार मेला के समापन समारोह को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवमं कौशल विकास श्री कपिल देव अग्रवाल जी ने सर्वप्रथम बच्चों से उनको मिले रोजगार के बारे में जानकारी प्राप्त की। एक शिक्षक की भूमिका में नजर आये मंत्री जी ने न सिर्फ बच्चों की शैक्षिक योग्यता की जानकारी ली बल्कि उनको किस प्रकार की नौकरी कितने पैकेज पर मिली है उसके बारे में भी पूछा।
श्री कपिल देव अग्रवाल जी ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का दौर है, इसलिये आगे बढ़ने के लिये अपनी योग्यता का निरंतर विकास करना आवश्यक है। सीखो और आगे बढ़ो का मंत्र देते हुए मंत्रीजी ने कहा कि टेक्निकल एजुकेशन हासिल कर आगे बढ़ें। पीएम मोदी जी और सीएम योगी जी भी चाहते हैं कि हर युवा के हाथ में हुनर हो। कपिल देव अग्रवाल जी ने अभ्यर्थियों से कड़ी मेहनत और ईमानदारी से कार्य कर अपनी कंपनी संचालकों को प्रभावित करने को प्रेरित किया। अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुए मंत्री जी ने कहा कि आप आगे बढ़ें, सरकार हमेशा आपके साथ है। मंत्री जी ने रोजगार मेला के सफल आयोजन के लिये आईआईएमटी विश्वविद्यालय और सरकारी विभागों की सराहना की।
मंच पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल, सेवायोजन निदेशक हरिकेश चैरसिया, उप निदेशक पीके पुंडीर, सुशील कुमार, आईआईएम चेयरमैन सुमनेश अग्रवाल, एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, आईआईए से पंकज जैन, अंकित जी मौजूद रहे।
रोजगार मेला के सफल आयोजन में श्री शशिभूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक, सेवायोजन कार्यालय आईटीआई साकेत के प्रधानाचार्य श्री पीपी अत्री, उदयवीर सिंह, सेवायोजन कार्यालय से श्री विपिन कुमार व सचिन कुमार सेवायोजन अधिकारी, श्री राजीव सपरा प्रधान सहायक तथा आईआईएमटी विश्वविद्यालय के आईआईएमटी से डीन डीएसडब्ल्यू नीरज शर्मा, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डाॅ संदीप कुमार, अमित बंसल, डा0 संजीव अग्रवाल, एकता शर्मा, रचना चैधरी, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, बनी सिंह चैहान का सहयोग रहा। भाजपा के वरिष्ठ नेता आलोक सिसौदिया सहित महानगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment