रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम की टीम ने स्वास्थ बाण अभियान के प्रति जागरूक किया
मेरठ। स्मार्ट के सहयोग से चल रहे जागरूकता अभियान ‘स्वास्थ्य बाण’ को सफल बनाने और जनमानस को इस अभियान से जोड़ने के लिए आज मेरठ के प्रथम सामुदायिक रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम की टीम रोहटा रोड स्थित अरनावली गांव पहुंची और स्वास्थ बाण अभियान के बारे में लोगो को बताया। टीम ने जच्चा-बच्चा स्वास्थ एवं पोषण को लेकर अरनावली गांव के पंचायत कार्यालय में महिलाओं के साथ एक बैठक की और उन्हें जागरूक किया। गांव में घूम कर लोगों को टीबी के संक्रमण, उसके लक्षण और निःशुल्क इलाज के बारे में भी बताया।
इस अभियान में अरनावली वासियों ने दिल खोल कर हिस्सा लिया और अपने रेडियो सितारों से मिलकर बहुत खुश हुए। रेडियो डॉयरेक्टर डॉक्टर सुगंधा श्रोतीय ने बताया के ये अभियान 32 हफ्तों तक चलने वाला है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए रेडियो एचओडी हुसैन, आरजे प्रयास, स्वाति, आशीष  कपिल और अरनावली वासियों में आदेश कुमार, नीरज, मोहित, संदीप कुमार, लोकेश कुमार, राजकुमार, बबली, पूनम, ओमवती, बानो, नरगिस, मंगती, मंजू आदि ग्रामीण वासियों का अहम योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts