नौचंदी मेले में 31 मई को होगा निःशुल्क सुभारती चिकित्सा एवं करियर काउंसिलिंग शिविर का उद्घाटन

मेरठ। नौचंदी मेले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय, छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल एवं लोकप्रिय अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा एवं करियर काउंसिलिंग शिविर का उद्घाटन 31  मई को होने जा रहा है। शिविर आयोजन के सम्बन्ध में तैयारियां जोरो से चल रही है।

सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शल्या राज ने बताया कि सुभारती अस्पताल एवं डेन्टल कॉलिज के माहिर डाक्टर मेले में आने वाले लोगो को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर उनका निःशुल्क इलाज करेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में सुभारती अस्पताल, सुभारती डेन्टल कॉलिज, लोकप्रिय अस्पताल, योगा कॉलिज, फिजियोथैरेपी कॉलिज, नर्सिंग कॉलिज आदि के डाक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मेले में आए लोगो की जांच कर उनका उपचार करेंगे एवं परामर्श भी देंगे। इसके अलावा सुभारती विश्वविद्यालय के एडमिशन सैल के विशेषज्ञ मेले में आने वाले विद्यार्थियों का करियर से सम्बन्धित मार्ग दर्शन कर उनका ज्ञान वर्धन करेंगे।


मेला प्रभारी संस्कृति विभाग के निदेशक डा. विवेक कुमार ने बताया कि आगामी  31 मई  को साय 7 बजे नौचंदी मेले में चिकित्सा एवं करियर काउंसिलिंग शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मोहन एवं विशिष्ट अतिथि सेनानायक 44वीं बटालियन पीएसी आईपीएस श्री सूर्यकांत त्रिपाठी करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts