आईआईएमटी लाईफ लाईन हॉस्पिटल में कैम्प में उमड़ी भीड़

मेरठ। आईआईएमटी लाईफ लाईन हॉस्पिटल द्वारा आयोजित निःशुल्क कैम्प में 260 से अघिक लोगों ने परामर्श लिया। कैंप में फिजिशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, लैप्रोस्कोपी एवं जनरल सर्जन, नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूत्ति रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ, फिजीयोथरेपिस्ट एवं आहार विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क परामर्श दिया । कैम्प में शुगर, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल की जॉच मुफ्त करायी गयी । शिविर में आये सभी मरीजों को जॉचो पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी गयी। शिविर में आये सभी मरीजों के लिये एक पैकेज बनाया गया जिसमें हार्ट, किडनी, थायराइड, शुगर, सीबीसी आदि सभी टैस्ट शामिल है, शिविर में आये ज्यादातर मरीजों ने इस पैकेज का लाभ उठाया ।
शिविर आयोजन में डॉ0 अधीर कुमार पाण्डे, डॉ0 धनवीर सिंह, डॉ0 अनिल तनेजा, डॉ0 जगदीप सिंघल, डॉ0 (मेजर) राहुल शर्मा, डॉ0 अभिनव रस्तौगी, डॉ0 विशाल वी. सिंह, डॉ0 गगन अग्रवाल, डॉ0 भारती जिंदल, डॉ0 अमरजीत सिंह, डॉ0 नेहा, डॉ0 निधि, डॉ0 मोहसिन खान एवं डाइटिशियन ज्योति सिंह ने बहुमूल्य योगदान दिया

No comments:

Post a Comment

Popular Posts